16 साल पहले लंदन से भारत आईं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की यह एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही है. फिल्म बूम से अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद कैटरीना को इंडस्ट्री में सलमान खान ने अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की थी. हालांकि कैटरीना ने मात्र सलमान खान की हीरोइन बनने के बजाए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. सलमान के अलावा आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन के साथ भी फिल्मों में काम किया है और सराहना भी पाई है.




अपनी एक्टिंग, ग्लैमर, केमिस्ट्री और अफेयर्स के लिए कैटरीना काफी चर्चा में रही हैं. उनके लुक्स, छुट्टियों की तस्वीरें, फैशन सेंस और फिल्मों के सभी दीवाने हैं. लेकिन एक बात जिसके लिए कैटरीना की चर्चा कम ही होती है वह है विवाद. ऐसा बहुत कम ही होता है कैटरीना कैफ का नाम विवादों में आए. एक्स बॉयफ्रेंड हो या कोई एक्ट्रेस या फिर मीडिया से उनके रिश्ते, हर किसी के साथ कैटरीना अपने रिश्ते को पॉजिटिव बनाकर चलने में विश्वास रखती हैं.

इस बात के सबूत के तौर पर कैटरीना का सलमान खान से रिश्ता ले सकते हैं. एक समय पर ये दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. दोनों का ब्रेकअप हुआ और बातें बिगड़ गईं. हालांकि तब भी कैटरीना का रिश्ता सलमान के परिवार के सदस्यों के साथ काफी अच्छा था और आज उनकी दोस्ती सलमान से इतनी बढ़िया है कि सलमान उनकी तारीफ करते नहीं थकते. इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में रहने और कड़वे ब्रेकअप के बाद आज कैटरीना की दोस्ती रणबीर से भी है. इसके अलावा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से भी कैटरीना का रिश्ता अच्छा है.

हांगकांग में जन्मी ब्रिटिश ब्यूटी कैटरीना 16 जुलाई को अपना बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए फिलहाल मैक्सिको में छुट्टियां बिता रही हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की. कैटरीना द्वारा साझा की गई एक तस्वीर को वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. इस तस्वीर में कैटरीना ब्लू स्विमशूट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं.

इस वेकेशन से पहले कैटरीना पिछले कुछ महीने अपनी हालिया फिल्मों के चलते काफी व्यस्त रहीं. इन फिल्मों में आमिर खान के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, शाहरुख खान के साथ ‘जीरो’ और सलमान खान के साथ ‘भारत’ जैसी फिल्में शामिल रहीं. ‘जीरो’ और ‘भारत’ में कैटरीना के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा.

Post a Comment

أحدث أقدم