फिल्म आज कल के को स्टार्स सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जब भी साथ दिखते हैं सारी लाइमलाइट लूटने में कामयाब रहते हैं. दोनों को पहली बार एक इवेंट के दौरान देखा गया जब रणवीर सिंह ने उनकी मुलाकात करवाई थी. इसके बाद ही डायरेक्टर इम्तियाज अली ने दोनों के साथ फिल्म बनाने का एलान किया. सारा और कार्तिक के अफेयर की खबरों ने फिल्म के बाद और जोर पकड़ा.
हालांकि फिल्म को रिलीज होने में अभी काफी समय है इसके बावजूद सारा अली खान सुर्खियों में छाई हुई हैं. सोशल मीडिया का सबसे चर्चित चेहरा बन चुकी सारा अली खान की फोटो हो या उनका वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते हैं. हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो सबका खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में सारा अली खान एयरपोर्ट पर मौजूद हैं और जल्दबाजी में भागती हुई नजर आ रही हैं.
viडियो में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी जल्दी चलती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह टिकट काउंटर से तेजी से निकलती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि, वह कहां जा रही हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. सारा अली खान रेड और व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड कलर का बैग कैरी कर रखा है. बता दें कि सारा अली खान कुछ समय पहले अपने भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं, जिसकी कई फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए भी शेयर की थीं.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आते ही सारा अली खान ने लगातार दो हिट फिल्में दीं. ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ की सफलता बाद ऐक्ट्रेस ने हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म ‘आज कल’ की शूटिंग को पूरा किया है. ऐसी जानकारी है कि सारा अली खान डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करने की तैयारी कर रही हैं. इसके अलावा सारा अली खान अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर परिवार और अपने दोस्तों के साथ टाइम बिताती हैं.
إرسال تعليق