बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में बतौर जज नजर आ रही हैं. इस शो की वजह से वह चर्चा में बनी हुई हैं. बता दें यह पहली बार है जब करीना कपूर खान किसी शो को जज करते हुए नजर आ रही हैं. शो में करीना को भी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. शो में करीना को पसंद किए जाने के अलावा वह शो के लिए मिल रही फीस की वजह से भी चर्चा में बनी हैं.


दरअसल एक्ट्रेस ‘डांस इंडिया डांस’ शो के लिए प्रति एपिसोड 3 करोड़ रूपए चार्ज कर रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह रकम बहुत बड़ी है. इतनी फीस लेने के बाद अब करीना कपूर खान टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

इसके बाद जब फीस को लेकर करीना कपूर खान से सवाल किए गए तो उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था जो उन्हें मिल रहा है उसके वह योग्य हैं और यह मानती हैं कि टीवी को एक कलाकार के लिए अधिक निवेश की आवश्यकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर किसी पुरुष कलाकार को इतनी रकम को भुगतान किया जा सकता है, तो महिला कलाकार को भुगतान करने के बारे में कोई आशंका नहीं होनी चाहिए.

बता दें इस शो के लिए करीना को अपने शेड्यूल से काफी टाइम एडजस्ट करना पड़ रहा है. इस दौरान उनके पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान लंदन में हैं. जहां सैफ अपनी अपकमिंग फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं और बेटे के साथ टाइम स्पेंड भी कर रहे हैं. जिस वजह से करीना को ज्यादा ट्रेवलिंग करनी पड़ रही है.

बात करें वर्कप्लेस की तो करीना कपूर खान ‘गुड न्यूज’ फिल्म में नजर आने वाली हैं. जिसमें वह लंबे समय के बाद अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

Post a Comment

أحدث أقدم